नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंता के बीच आज यानी 21 अक्तूबर से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित 18 सरकारी बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. बैंकों ने 21 अक्तूबर से लोन मेले का आयोजन किया है, जो 25 अक्तूबर तक चलेगा. यानी आपके पास आसानी से लोन पाने के लिए पांच दिन हैं. बैंकों ने अपनी तरफ से तमाम इंतजाम किए हैं.
इस संदर्भ में एसबीआई ने ट्वीट भी किया है, जिसमें बताया गया है कि एसबीआई सहित 18 सरकारी बैंक आज से #CustomerOutreachInitiative शुरू कर रहे हैं. इसके तहत कई जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे, जहां ग्राहकों को हर तरह का लोन और अन्य बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी.
लोन मेले के पहले चरण में सरकारी बैंकों ने 81,781 करोड़ रुपये का लोन बांटा था. यह मेला नौ दिनों तक चला था. सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इसमें से करीब 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लोन केवल नए कारोबारियों को दिया गया. लोन मेले का पहला चरण एक अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक चला था.
सरकार ने इस लोन मेले को देश के 250 जिलों में लगाया था. वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है. सरकार प्रयास कर रही है कि छोटे कारोबारियों को बड़े कॉर्पोरेट्स से भुगतान तय तारीख तक मिल जाए. छोटे कारोबारियों को किसी भी तरह की वित्तीय दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है.