हैदराबाद: हैदराबाद के एलबी नगर स्थित बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लग गई. अस्पताल में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. एलबी नगर स्थित ‘शाईन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल’ के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से यह आग लगी.
खबरों के मुताबिक, अस्पताल की आईसीयू यूनिट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे वहां भर्ती एक नौ महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के समय कुल 42 बच्चें अस्पताल में भर्ती थे. घायलों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांच की खिड़कियां तोड़कर आग बुझाने वाले कर्मचारी अंदर पहुंचे और आग बुझाई. इस घटना को लेकर बच्चों के माता-पिता ने अस्पताल के सामने धरना दिया, जिसके कारण अस्पताल परिसर में तनाव पैदा हो गया.