मुंबई : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव अलावा देश में कुल 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हर जगह से शांति से मतदान चल रहा है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में बॉलीवुड सेलेब्स अपना मत डालने पहंचे. यूपी के गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन, पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति व उनकी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता, एक्टर रितेश देशमुख व उनकी पत्नी ने वोटिंग के बाद कहा, ‘मुझे लोगों को सबसे पहले वोट करना चाहिए. मैंने दोनों भाइयों के लिए प्रचार किया है और उन दोनों को उनके काम पर वोट मिलेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे दोनों भाई विजयी होंगे.
अभिनेता आमिर खान ने भी मतदान किया. बांद्रा (वेस्ट) सीट के लिए वोट डालने पहुंचे. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की. इधर, हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल से मतदान करने पहुंचे.
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी अपना वोट डाल दिया है. शैलजा ने हिसार के यशोदा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मत का इस्तेमाल किया.
हरियाणा के जींद जिले में आने वाली उचाना कलां विधानसभा सीट से उम्मीदवार और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर लेकर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमें संघर्ष करना सिखाया था. जनता हमारे साथ हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है. उधर, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य टक्कर है.बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. महाराष्ट्र और हरियाणा के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं. महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर पूर्व सीएम अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार, जयंत पाटील और नवाब मलिक प्रमुख प्रत्याशी हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और शिवसेना के आदित्य ठाकरे पहली बार मैदान में हैं. हरियाणा में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. सीएम मनोहर लाल खट्टर जहां सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं, वहीं कांग्रेस संजीवनी तलाशने में जुटी है.
यहां खट्टर के अलावा कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, अनिल विज, रणदीप सुरजेवाला और कैप्टन अभिमन्यु दिग्गज उम्मीदवार हैं. इस बार योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और संदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए कुल 3,239 उम्मीदवारों की और हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1169 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
बिहार समेत कई राज्यों में उपचुनाव-
राज्य | सीट |
उत्तर प्रदेश | 11 |
गुजरात | 06 |
बिहार | 05 |
केरल | 05 |
पंजाब | 04 |
असम | 04 |
सिक्किम | 03 |
राजस्थान, तमिलनाडु, हिमाचल | 2-2 |
तेलंगाना, एमपी, पुडुचेरी, ओड़िशा, अरुणाचल, मेघालय और छत्तीसगढ़ | 1-1 |
इसके अलावा इसी दिन बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.