मुंबई, 25 जून : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 311.98 अंकों की तेजी के साथ 39,434.94 पर और निफ्टी 96.80 अंकों की तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.98 अंकों की मामूली तेजी के साथ 39,131.94 पर खुला और 311.98 अंकों या 0.80 फीसदी तेजी के साथ 39,434.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,490.64 के ऊपरी स्तर और 38,946.04 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 96.09 अंकों की तेजी के साथ 14,674.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.04 अंकों की तेजी के साथ 14,108.49 पर बंद हुआ।
Also Read This:- UP : ईंट से कुचल कर बड़े भाई की हत्या
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,681.00 पर खुला और 96.80 अंकों या 0.83 फीसदी तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,814.40 के ऊपरी और 11,651.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.15 फीसदी), धातु (1.82 फीसदी), तेल एवं गैस (1.62 फीसदी), यूटीलिटीज (1.50 फीसदी) और बिजली (1.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर-पूंजीगत वस्तुएं (0.16 फीसदी) में गिरावट रही।