महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों और हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. शाम छह बजे तक महाराष्ट्र में 55 फीसदी और हरियाणा में 62 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव नतीजे 24 अक्तूबर को सामने आएंगे. लेकिन नतीजे से पहले एग्जिट पोल नतीजों का दौर शुरू हो गया. तमाम न्यूज चैनल और चुनाव सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल नतीजे में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया है. किस एजेंसी के एग्जिट पोल में क्या अऩुमान जताया गया है हम आपको बता रहे हैं.
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
एबीपी-सी वोटर के सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बंपर जीत हासिल होने का अऩुमान है. सर्वे में बीजेपी-शिवसेना को 204 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 69 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य दलों को 15 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस MY INDIA का एग्जिट पोल
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को 166 से 194 सीटें मिलने के आसार. कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटों पर जीत की संभावना. बीजेपी को अकेले 109 से 124 और शिवसेना को 57 से 70 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को अकेले 32 से 40 और एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज 18- Ipsos के एग्जिट पोल
न्यूज 18- Ipsos के एग्जिट पोल में बीजेपी -शिवसेना को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इस गठबंधन को 243 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी को 41 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 230, कांग्रेस को 48, अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी – 230
कांग्रेस – 48
अन्य – 10
TV9-CICERO एग्जिट पोल
बीजेपी – 197
कांग्रेस – 75
अन्य – 16