हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल और नगर निगम के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल ने सोमवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 01 करोड़ 85 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
इस दौरान वार्ड संख्या 04 स्थित कोलघट्टी में नगर विकास विभाग के 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत 80 लाख की लागत से काला टंकी से झील नगर होते हुए इंदिरा गांधी स्कूल के पीछे तक पीसीसी पथ, नाली एवं गार्डवाल निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 03 में पगमिल रोड पर नगर विकास विभाग के 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत 80 लाख की लागत से तापस बनर्जी के घर से काली मंदिर तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण स्लेब के साथ एवं शिवेन्दु कुमार के घर से गिरधारी राणा के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य और वार्ड संख्या 05 स्थित बुन्देलनगर में जिला योजना के अनाबद्ध मद की राशि 25 लाख की लागत से एनएच- 33 से पुलिस एकेडेमी तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान जगह- जगह विधायक जायसवाल और डिप्टी मेयर राजकुमार लाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया .
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की डबल इंजन की सरकार में हजारीबाग नगर का बेहतर विकास हुआ है. इन सड़कों के बनने से शहर की एक बड़ी आबादी को आवगम में बड़ी सहूलियत होगी.
मौके पर विशेष रूप से वार्ड पार्षद अनिल कुमार, बासुदेव गोप, विजय प्रसाद, रेखा सिंह, पंकज गुप्ता उर्फ़ बबन, राजेश कुमार सिन्हा रजनी, बोबी कुमार, राजू सिंह, कटकमसांडी बीस सूत्री अध्यक्ष रामकुमार मेहता, मिंटू खान, टुनटुन सिंह, भाजपा कार्यकर्ता अनिल पाण्डेय, राजेश यादव, सोनी देवी, प्रशांत सिन्हा, संतोष सिन्हा, रंजन राणा, अवध राणा, रोहित कुशवाहा, यमुना यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, कामेश्वर बाबा, अर्जुन सोनी, सुबोध गुप्ता, मणिकांत सिंह, कलीम अंसारी, तापस बनर्जी, विक्की पाण्डेय, अरुण सिंह, सियाराम सिंह, सुनील सिंह, शंकर सिंह, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे.