प्रमोद उपाध्याय,
हजारीबाग: बाल विवाह रोक-थाम पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जन विकास केंद्र में हुआ. आयोजन महिला मुक्ति संस्था के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्था की लीला कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन रवि कुमार ने किया. मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महिला मुक्ति संस्था के सचिव देवयानी वर्मा ने बताया कि गर्ल्स नोट ब्राइड्स अन्तराष्ट्रीय स्तर की संस्था है. जिसके साथ आज 1300 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाएं बाल विवाह उन्मूलन के लिए जुड़ी हुई है. बाल विवाह होने से लड़कियों पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे युवतियों का शारीरिक आर्थिक और मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है.
मुख्य अतिथि संजय प्रसाद ने कहा कि आज प्रत्येक कार्य को महिला और पुरुष बराबर रूप से कर सकते हैं. लेकिन लड़कियों को अवसर नहीं दिया जाता है. सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा ने कहा कि लड़कियों को विश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा और अपनी क्षमता बढ़ाकर शादी का निर्णय लेना चाहिए.
जन जागरण केंद्र के सचिव रामेश्वर सिंह ने कहा कि बच्चों पर हो रहे शोषण का समाधान समाज के सभी लोगों को मिल कर करना होगा. कार्यक्रम में ब्रेक थ्रू के अलोक कुमार, जन सेवा परिषद के रंजित चौबे, मोना हसन, झारखंड महिला जागृति की इन्द्रमणि, झारखंड महिला उत्थान की नीलम बेसरा, शार्क से विश्वनाथ आजाद, मुखिया अनीता देवी, पूर्व मुखिया इन्द्रदेव मेहता, बबिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मीना देवी अनीता देवी, गिरजा देवी समेत कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे.