बरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर सूर्यकुंड परिसर में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद यादव के साथ शिक्षकों ने सीधा संवाद किया. चंदन पांडेय, मुकेश पांडेय, सुकर ठाकुर के सम्मिलित नेतृत्व में इचाक,बरकट्ठा, चंदवारा,बरही, हजारीबाग सदर, चलकुश , टाटीझरिया, दारू प्रखंड से सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद हुए. साथ ही एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे, जिला अध्यक्ष चंदन मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे. सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.,जहां पारा शिक्षकों ने विधायक व जिप उपाध्यक्षा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं पारा शिक्षकों ने विधायक से सीधा संवाद किया, जिसमें पारा शिक्षकों की स्थायीकरण को ले बन रही नियमावली पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर पारा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि 65 हजार पारा शिक्षक झारखंड के सूदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं, पर विगत 17 वर्षों से पारा शिक्षकों को झारखंड सरकार द्वारा छला जा रहा है. उन्होंने बहुमत की सरकार पर पूरा भरोसा जताया था लेकिन यह सरकार भी पारा शिक्षकों के प्रति गंभीर नहीं है. उपस्थित पारा शिक्षकों ने सीधा सवांद इस बार बीजेपी का 65 पार का सपना तभी पूरा होगा जब पारा का शिक्षकों की मांग पूरी की जाएगी. हमलोगों का अवश्य स्थायी समाधान हो इस पर सरकार शीघ्र विचार करें.
मौके पर विधायक यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों के प्रति मुख्यमंत्री रघुवर दास गंभीर है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों का समाधान बीजेपी सरकार ही करेगी. उन्होंने कहा पारा शिक्षकों की समस्या के प्रति हमारी धर्मपत्नी चंदन देवी जिप उपाध्यक्ष काफी भावुक संवेदनशील व चिंतित रहती है.निश्चित तौर पर रघुवर सरकार द्वारा पारा शिक्षकों की बेहतरी के लिए नियमावली बनायी जा रही है. विधायक ने आश्वस्त किया कि आपलोगों की मांग इसी सरकार के द्वारा पूरा की जाएगी. दीपावली के पूर्व सरकार तोहफ़ा देगी.
जिला परिषद् उपाध्यक्षा ने कहा कि मैंने इस विषय पर विभागीय मंत्री से बात की है और मैं मुख्यमंत्री से भी बात करूंगी.
सम्मेलन का संचालन चंदन पांडेय व मुकेश पांडेय द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया. मौके पर संजय पाण्डेय, अशोक चौधरी, प्रमोद पांडेय, मुकेश कुमार, परमेश्वर यादव, अरूण कु मंडल, राजेश ठाकुर, नीलम पांडेय,वनिता सिंह,महेश गुप्ता, अर्जुन मिस्त्री, मनोज, राजकुमार प्रसाद, कमल गुप्ता, आनंद कुमार, कैलाश मेहता, रामवतार प्रजापति, प्रमो द पांडेय, रेयाज अंसारी, रामलखन, गीता देवी, लक्ष्मी, रेशमी, ललित, माला, कविता सहित सैकड़ों पारा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.