पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखण्ड के पिण्डारकोम ग्राम में बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक एक गरीब परिवार से है. ग्रामीणों के अनुसार वह रात में बाथरूम के लिये निकला था. अचानक वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई.
वहीं ग्रमीणों ने शव उठाने आए पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपये दी जाए. बता दें कि पुलिस मामले को समझा कर हटाने में लगी है.