सिकन्दर शर्मा,
दुमका: सरैयाहाट प्रखंड के मरकुंडा गांव में पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा एवं आकर्षक झांकी के साथ हुआ . भक्तिमय माहौल में लोगों ने जगह-जगह कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया. मंगलवार
सुबह ग्यारह बजे मरकुंडा यज्ञ स्थल से 251 कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जहां मंडलडीह गायत्री मंदिर स्थित चंद्रकूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया . कलश यात्रा मंडलडीह गांव मुख्य मार्ग होते हुये वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां विधिवत पूजन किया गया. इस बीच जगह-जगह लोगों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शर्बत पानी देकर स्वागत किया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा राधे राधे के नारे बैंडबाजा के बीच लगाये गये. जयघोष से पूरा परिक्षेत्र गुंजायमान हो गया. सैकड़ों महिलाओं एवं कन्याओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण कर परिभ्रमण किया.
कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रीमद भागवत कथा के विस्तार से चर्चा करते हुए कथावाचक आचार्य श्री स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने कहा कि भागवत शास्त्र का आदर्श दिव्य है. भागवत कथा घर में रहते हुए ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग बताता है . भागवत कथा का अमृत पीने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है और जीव पवित्र होता है. श्रीमद भागवत महा पुराण मानव मन का मंथन कर आनंद की अनुभूति कराता है.
पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा एवं उपाध्यक्ष प्रभांशु शर्मा ने बताया कि भागवत कथा 22 अक्टूबर से लगातार 30 अक्टूबर तक शाम छः बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. इस अवसर पर सचिव दीनबंधु शर्मा, सह सचिव मुकेश शर्मा, रंजन शर्मा, दीपक शर्मा, रोहित शर्मा, सुधांशु शर्मा, उमाशंकर शर्मा, नारायण राय, जीवन शर्मा, गणेश शर्मा सहित पूजा समिति के अन्य लोग उपस्थित थे.