ब्यूरो चीफ,
रांची: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नये अध्यक्ष अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बन गये हैं. बुधवार को निर्विरोध उन्होंने अध्यक्ष पद का पदभार संभाल लिया. इनके खिलाफ किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा था.
कमोबेश यही स्थिति सचिव पद की भी रही. इसकी वजह से वोटिंग की नौबत ही नहीं आयी. 23 अक्तूबर को एजीएम के बाद नयी टीम के लिए मतदान की तिथि घोषित की गयी थी, जो सीओए के देखरेख में होनी थी.
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई की नयी कमेटी के लिए मतदान नहीं होने से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन समेत देश भर के स्टेट क्रिकेट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों को वोटिंग करने का अधिकार नहीं मिला.
जेएससीए की नयी टीम भी इससे वंचित रह गयी, क्योंकि वोटिंग राइट्स में जेएससीए के अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर का नाम भी शामिल था.
जय शाह बने बीसीसीआई के नये सचिव
गुजरात राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े जय शाह बीसीसीआई के नये सचिव बनाये गये हैं. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बीसीसीआई चुनाव के लिए गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की इससे पहले 22 अक्तूबर को बैठक हुई.
कमेटी के अध्यक्ष विनोद राय, डायना एडुलजी, लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र थोडे और अन्य की बैठक में पिछली बैठकों की कार्रवाही की पुष्टि की गयी.
बैठक के दौरान 2016-17 और 2017-18 के लेखा-जोखा को भी पारित कर दिया गया. बैठक में आईपीएल के खाता बही को भी दुरुस्त करने और सर्वोच्य न्यायालय के आदेश पर गठित कमेटी को समय देने के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया.