ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाया है.
इसमें हेमंत सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से कहा है झारखंडी संघर्ष किया है, संघर्ष करेगा, लूटेरे भाजपाईयों के बुरे मंसूबों को कभी जमने नहीं देना, विश्वास करें अपने इस झारखंडी बेटे-भाई पर.
साथ दें, साथ चलें, नये झारखंड की राह पर. 1.53 मिनट के इस फिल्म में यह बताने की कोशिश की गयी है कि कैसे मिट्टी से जुड़े हेमंत सोरेन जन-जन के नेता हैं.
फिल्म में नागपुरी गायक ने हमर नेता लागयं सोना झारखंडी के नाम से गीत गाकर पूरी फिल्म को अपने शिकंजे में कस कर रखा है.
गायक ने कहा है कि हेमंत सोरेन पगडंडियों से होकर आम लोगों तक पहुंच रहे हैं और भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रख रहे हैं.
इसे सोसल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है. गायक ने कहा है कि अगली सरकार झामुमो की बनी है, जो भ्रष्टाचार मिटाने में कामयाब होगी.