हजारीबाग: सरदार चौक के निकट, बड़ा बाजार, हजारीबाग में मुख्य अतिथि झारखंड परिमंडल की मुख्य डाक शशि सलिनी कुजूर के द्वारा बड़ा बाजार महिला उप डाकघर का उद्घाटन किया गया.
शशि सलिनी कुजूर ने कहा कि सरकार की मंशा रही है कि देश की आधी आबादी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए, हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ भी रही हैं.
भारतीय डाकघर का ऐसा प्रयास रहा है जिसमें ऐसा डाकघर हो जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं हो इसी उद्देश्य से देश भर के 652 डाक मंडलों में एक-एक महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है.
यह हजारीबाग का प्रथम डाकघर है, जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं होगी. हजारीबाग प्रमंडल के डाक अधीक्षक एसपी मंडल ने बताया कि इसमें कार्य करने वाले सभी कर्मचारी महिलाएं होने से महिलाओं को डाकघर आने में संकोच समाप्त होगा.
जल्द ही हजारीबाग के मॉडल डाकघर के रूप में विकसित किया जायेगा.
मौके पर डाक निरीक्षक एसके मिश्र, संजय कुमार संगम, दिवाकर प्रसाद, कुणाल प्रियदर्शी डाक जीवन बीमा के विकास पदाधिकारी नंदन कुमार, आईपीपीवी के शाखा प्रबन्धक रिद्धि कुमार, अखिलेश कुमार, रौशन सिंह, शैलेन्द्र कुमार, डोरिस धन, मालती सिन्हा, बबीता यादव, सुमन गुप्ता, सूमंग डुंगडुंग, कुमकुम, सावित्री सोय, पल्लवी, पूजा, राजीव रंजन मिश्र, शत्रुघ्न सिंह, राजीव कश्यप, आतो प्रजापति, नागेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थति थे.