लातेहार: आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई.
प्रशिक्षण शिविर में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा पहुंची एवं प्रशिक्षण ले रहे द्वितीय मतदान कर्मियों को इवीएम एवं वीवीपैट संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं मतदान के दौरान उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया.
प्रशिक्षण में माधवी मिश्रा ने मतदान पदाधिकारियों को खुद इवीएम एवं वीवीपैट का संचालन कर उसके सभी गतिविधियों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा जो भी बाते समझ में नहीं आए उसे तत्काल प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों से समझ लें ताकि चुनाव के दिन मतदान कराने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य पूरी जिम्मेदारी से निभाएं ताकि विधानसभा चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हो. चुनाव कार्य में लापरवाही नहीं करें ऐसे कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना समेत प्रशिक्षक एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी मौजूद थे.