खूंटी: जिला प्रशासन द्वारा किसानों के आय में वृद्धि करने एवं कृषि कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न ग्रामों में चेक डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
इन चेक डैमों के बन जाने के बाद विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इसी क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा आकांक्षी जिला योजना मद से कर्रा प्रखण्ड के कच्चाबारी पंचायत अन्तर्गत ग्राम बान्दु के तिग्गा नाला में चेक डैम का निर्माण कार्य कराया गया है.
चेक डैम में 18.00 मीटर लम्बा एवं 1.50 मीटर ऊंचा वीयर बनाया गया है, जिससे 60 हेक्टेयर खरीफ एवं 12 हेक्टेयर रबी तथा साग-सब्जी का पटवन किया जा रहा है.
चेक डैम के बन जाने से उस ग्राम के सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं. किसानों के द्वारा जो जमीन पूर्व में बंजर थी, उसे भी चेकडैमों से सिंचित कर फसल का उत्पादन किया जा रहा है.
किसान उन फसलों की बिक्री कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. क्षेत्र के जल संग्रह-सह-सिंचाई क्षमता में भी वृद्धि हो रही है.
साथ ही चेक डैम के निर्माण से भू-गर्भीय जलस्तर में वृद्धि होगी. इसके अतिरिक्त चेकडैमों में किसानों द्वारा मछली पालन भी किया जा सकता है, जिससे वे अपने आय को दोगुना कर सकते हैं.