जितनारायण शर्मा,
गोड्डा: समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 की सफल संचालन हेतु वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा एवं सभी मास्टर ट्रेनर का ईवीएम सहित अन्य (स्वीप, सीवीआइजीआइएल, सुविधा, ईटीपीबीएस, एमसीसी, एमसीएमसी) का प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान वीवीपैट संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. सभी मास्टर ट्रेनरो को निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी भी प्रदान की गई ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गोड्डा, जिला सहकारिता पदाधिकारी गोड्डा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.