हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर दो दिवसीय ‘मेट्रोवाली दिवाली’ का गुरुवार को आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस मेले का अनावरण एलएमआरसी की कंपनी सेक्रेटरी पुष्पा बेलानी ने किया. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें ड्रम वादन भी शामिल था.
कार्यक्रम की शुरुआत में 6 साल के देवांग दीक्षित ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. देवांग भारत के सबसे युवा और तेज ड्रम वादक हैं. उन्होंने ड्रम बजाकर पूरे मेट्रो स्टेशन का समा बांध दिया. इसके साथ ही केजीएमयू के नेत्र विभाग ने भी कार्यक्रम में शिरकत की तथा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से लोगों को नेत्र दान के फायदे बताये और लोगों से नेत्र दान करने की अपील की. यहां लगे स्टाल्स में दिवाली के दिये और अन्य सजावट की सामग्री रखी गई, जिसे स्लम के बच्चों ने बनाया था.
‘मेट्रोवाली दिवाली’ के इस उत्सव में बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी मेट्रो यात्रियों का दिल जीत लिया. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये समाज के जरुरी मुद्दों पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम के दूसरे दिन लखनऊ मेट्रो की तरफ से यात्रियों के लिए कई खास तैयारियां की गईं.
बड़ों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. लखनऊ मेट्रो के साथ मनाये गए इस दिवाली मेले में यात्रियों की खुशी साफ देखी जा सकती थी. इन गेम्स के दौरान यात्रियों को कुछ उपहार भी दिए गए जिसने सभी की दिवाली और यादगार बन गयी.