इस बार का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ठाकरे परिवार के लिए ऐतिहासिक रहा है. बता दें, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य न सिर्फ मुंबई की वरली सीट से चुनाव मैदान में उतरे, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी राकांपा प्रत्याशी को उन्होंने 67,672 मतों से पराजित कर एक बड़े अंतर से जीत भी दर्ज कराई.
इसके साथ ही ठाकरे परिवार का पहला सदस्य विधायक भी बन गया है.चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आदित्य ठाकरे ने कई रोडशो किए थे और पैदल मार्च निकाले थे.उन्होंने आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटने तथा मुंबई की नाइटलाइफ जैसे मुद्दे उठाए थे.
युवा शिवसेना नेता ने अपने प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को ”विकास का मॉडल” बनाना चाहते हैं. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में गैर-मराठी मतदाताओं तक भी पहुंच बनायी थी.
बीजेपी जहां 163 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो शिवसेना 124 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने का रुतबा हासिल किया था.