हज़ारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के नगवा के समीप पुलिस ने लावारिस हालत में एक ट्रेलर बरामद किया है. लावारिस हालत में बरामद ट्रेलर संख्या एनएल 01एन 3926 है.
ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि यह ट्रेलर चोरी की हो सकती है.
इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लावारिस हालत में ट्रेलर बरामद किया गया है. यह ट्रेलर चोरी की है या ब्रेक डाउन होने पर मालिक इसे छोड़कर गए हैं इसकी जांच की जा रही है.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी के ब्रेकडाउन होने से इसके चालक व मालिक इसे छोड़ कर गए होंगे. जांच के बाद ही कुछ पुख्ता बात सामने आने की बात कही गई.