पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार पुलिस ने जिले के कुख्यात उग्रवादी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राकेश सिंह एसजेएमएम का सक्रिय उग्रवादी है.
राकेश सिंह पर पिछले माह में पूर्व आजसू जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव के हत्या का आरोप है. हत्या के समय राकेश सिंह ने हत्या की जिम्मेवारी लेते हुवे पर्चा भी छोड़ा था.
वहीं इस गिरफ्तार उग्रवादी पर पूर्व से दर्जनों केस चल रहे हैं. उक्त उग्रवादी धमकी और अपहरण जैसी वारदात कर ठेकेदारों से तथा व्यवसायियों से लेवी वसूलता था.
मामले की प्रेसवार्ता कर एसपी प्रशांत आनंद ने बताया की हमें गुप्त सुचना मिली थी की राकेश सिंह किसी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हथियार के साथ घूम रहा है.
उसी सुचना पर एसडीपीओ बीरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम बना कर सदर थाना के मोंगर गांव के समीप छापेमारी की गई जिससे इसकी गिरफ्तारी हुई है.
इसके पास से एक देसी कट्टा, दो ज़िंदा गोली, मोबाइल, डायरी समेत नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है. यह आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष के हत्या का मुख्य आरोपी था.
इसने कुबूल किया की पांच लाख की सुपारी ले कर अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या किया था. अखिलेश की हत्या जमीन विवाद में करवायी गई थी.