चतरा/रांची: प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को चतरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से राज्य के 13 लाख 77 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए. उन्हें योजना के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त प्रदान किया गया.
मुझे भी चतरा में किसानों के बीच रहकर उन्हें यह राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान करने की इच्छा थी. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच नहीं जा सका, जिसका मुझे अफसोस है.
किसानों की समृद्धि के लिए जिस प्रकार कृषि विभाग और सभी जिला प्रशासन, जिन्होंने लगातार दिन-रात कार्य किया है, उसके लिए बधाई.
राज्य के 35 लाख किसानों का निबंधन किया जा रहा है, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ दिया जा सके.
कृषि विभाग की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि वर्तमान में राज्य सरकार झारखंड के 26 लाख किसानों को उक्त योजनाओं का लाभ देने में सफल हो पाई है.
कृषि सचिव सहित कृषि विभाग, जिला प्रशासन और राज्य के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. मुख्यमंत्री किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होने के बाद बोल रहे थे.
276 करोड़ की राशि से लाभान्वित हुए 13 लाख 77 हजार किसान
मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने किसानों को डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया. झारखण्ड के 13 लाख 77 हजार किसानों के खाते में 276 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई.
प्रथम किस्त के तहत 620961, द्वितीय किस्त के तहत 341646 और तृतीय किस्त के तहत 415367 की राशि किसानों को उनके खाते में दिया गया.