ज्योत्सना,
खूंटी: छह माह के बच्चे का हथियारबंद अपराधियों ने कल देर रात अपहरण कर लिया. ये मामला बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह का है.
जानकारी के अनुसार रात 12 बजे 7-8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी रेनकोट पहनकर बुंडू के सिरकाडीह पहुंचे और अम्बिका देवी का दरवाजा खुलवाया.
जब घर का दरवाजा बच्चे की दादी ने खोला तो सभी हथियारबंद अपराधी घर में घुस गये और बच्चे की दादी पर बंदूक तान दी और फिर उनलोगों ने पहले खाना बनाने को कहा.
बच्चे की मां अम्बिका देवी खाना बनाने लगी. बच्चे के दादा किसी तरह छुपकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाने गये. जब तक दादा घर वापस पहुंचे तब तक हथियारबंद अपराधी छह माह के बच्चे अंकित स्वांसी का अपहरण कर चलते बने.
बता दें कि बच्चे का मुंहजूठी का कार्यक्रम 2 नवंबर को रखा गया था. मुंहजूठी कार्यक्रम को लेकर बच्चे के पिता रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गये थे और रात में 12 बजे बच्चे के अपहरण की घटना घटी.
घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है.