रांची: झारखंड स्टेट खो-खो एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रिंस आजमानी कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 38वीं जूनियर खो-खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन खेलगांव में कराने के लिए बधाई दिया.
खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड समेत कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था. इसके सफल आयोजन समेत अन्य के लिए एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. प्रतिनिधिमंडल में आरती कुजूर, संतोष प्रसाद, फैज रहमान, अजय एवं नेहा शर्मा समेत अन्य शामिल थे.