पंकज सिन्हा,
लातेहार: श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से टाउन हाॅल में शनिवार को श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने शामिल हुई एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उदघाटन किया.
कार्यकम को संबोधित करते हुए माधवी मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों के विकास के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कटिबद्ध है. उन्होंने जिले भर के श्रमिकों को श्रम विभाग में निबंधन करवाने एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि श्रमिक समाज के अति महत्वपूर्ण अंग हैं. श्रमिकों के बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित मानधन योजना समेत श्रम विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में बताया एवं जीवन स्तर को उंचा उठाने की बात कही.
श्रम अधीक्षक बबन सिंह ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के जीवनस्तर को उठाने के लिए दर्जनों योजनाएं संचालित हो रही हैं लेकिन श्रमिक जागरूकता के अभाव में इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
उन्होंने जिले के सभी श्रमिकों को विभाग में निबंधन करवाने एवं योजना की जानकारी लेकर इसका लाभ लेने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना,चिकित्सा सहायता योजना,मातृत्व प्रसुविधा योजना,अंत्योष्टि योजना समेत विभाग के द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से टाउन हाॅल में शनिवार को श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान जिले के श्रमिको को सम्मानित किया गया.
इस दौरान उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा एवं श्रम अधीक्षक बबन सिंह ने पानो देवी, जवाहर राम, सीमा देवी, फुलदेव नायक समेत अन्य श्रमिकों को सम्मानित किया. इस दौरान श्रमिकों को छात्रवृति योजना के तहत चेक भी वितरित किया गया.
मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अतुल मिंज, हरिओम सुमन, विजय राज, रंजीत कुमार, लालदेव गंझु, पिंटू राम रसीद अंसारी, विजय सिंह, पवन कुमार, शिव कुमार समेत श्रमिक मौजूद थे.