आशका पटेल,
रांची: दिवाली की रौनक पटाखों की रौशनी के बिना अधूरी है. राजधानी के दुकानदारों ने बाजार में एक से बढ़कर एक ग्रीन व फेंसी पटाखों को सजा दिया है.
इस बार राजधानी ग्रीन पटाखों से रोशन होगी. दीवाली के पटाखे शोर, धुआं कम और रौशनी ज्यादा देंगे.
पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए इस बार पटाखा कंपनियों ने पटाखे में कई बदलाव किए है. बाजार में इस बार ईको फ्रेंडली ग्रीन पटाखों में विसलिंग चक्री, कलर चैंजिंग अनार व मल्टीकलर स्काई शूट हवाई शामिल है.
रांची के बाजार में उपलब्ध क्रैकलिंग अनार की सबसे खास बात है कि ये तीन मिनट तक रंग-बिरंगी रोशनी देगा. साथ ही यह ईको फ्रेंडली और जीरो वेस्ट भी होगा.
बाजार में फूलझड़ी की भी एक से बढ़कर एक वैरायटी है. दुकानदारों के पास सबसे ज्यादा फुलझड़ी और अनार का स्टॉक है. अनार प्रति पैकेट -300 रुपये, फुलझड़ी प्रति पैकेट -50 रुपये, खोजबीन प्रति पैकेट – 100 से 200 रुपये, स्काई शॉट -250 रुपये प्रति पैकेट से 3 हजार तक उपलब्ध हैं.
दुकानदार का कहना है कि इस बार फेंसी पटाखों के साथ ईको फ्रेंडली पटाखों की मांग है. उन्होंने कहा पर्यावरण को लेकर लोग जागरूक हुए हैं, ज्यादातर लोग ग्रीन पटाखों की मांग कर रहे हैं.