बोकारो: बोकारो के बंद पड़े बीएसएल स्कूलों खोलने का संकल्प लेकर जेवीएम की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या पर स्कूल परिसर में दीप जलाई गई. इस अवसर पर शहर के सेक्टर तीन स्थित बीएसएल स्कूल को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया.
मौके पर सैंकड़ों की संख्या में मौजूद महिला और पुरूषों की उपस्थिति में बीएसएल स्कूलों के पुराने गौरव को फिर से पटरी में लाने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर जेवीएम के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने कहा पूरे राज्य में बौद्धिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध बोकारो में शिक्षा के प्रति किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई.
उन्होंने कहा पूर्व में इसी स्कूल में सस्ती शिक्षा के बदौलत बोकारो के बच्चे न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.
वर्त्तमान में बोकारो की शिक्षा व्यवस्था अत्यधीक महंगी होने के कारण मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार शिक्षा से दूर हो गई है.
सरकार और स्थानीय विधायक की नीतियों के कारण शिक्षा के मामले में गरीब और अमीर के बीच एक बड़ा अंतर उत्पन्न हो गया है. जो बोकारो और पूरे देश के लिए घातक है.
ऐसे में बोकारो को बचाने के लिए बीएसएल के इस बंद पड़े स्कूल से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि आनेवाले समय में जेवीएम के नेतृत्व में इन स्कूलों का कायाकल्प किया जा सके. मौके पर रामलाल सोरेन, फिरोज अंसारी, डॉ आर वी मंडल, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे.