हजारीबाग: हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निदेश पर उत्पाद विभाग ने दारू थाना क्षेत्र के रामदेव खरीका, जिंगा व पदमा थाना क्षेत्र के सिमरकुरहा, पिंडरकोन क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध देसी शराब की ठिकानों पर से बड़ी मात्रा में जावा महुआ व देसी शराब बरामद किया.
मौके से 1600 किलोग्राम जावा महुआ तथा 210 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 1 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.