संभल: बंदरई गांव के रहने वाले 52 वर्षीय नेम सिंह ने शनिवार देर रात अपनी बेटी नितेश की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या कर दी. लड़की को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया. नेम सिंह की पत्नी ने 15 साल पहले खुदकुशी कर ली थी और उसकी मौत के बाद सिंह ने अत्यधिक शराब पीना शुरू कर दिया था.
इसी लत के चलते उसे अपनी कृषि खेती का एक हिस्सा भी बेचना पड़ा था. उसका बड़ा बेटा गौरव पिता के शराब पीने का विरोध करता था और उसकी बहन उसका साथ देती थी. दो साल पहले गौरव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चला गया था. जबकि नेम सिंह का छोटा बेटा सौरभ और बेटी नितेश अपने पिता के साथ ही रह रहे थे. एसएचओ प्रवीण कुमार सोलंकी ने कहा कि जब आरोपी ने अपनी बेटी को गोली मारी तब सौरभ घर पर नहीं था.