देशभर में बिते कल दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस खास दिन पर बॉलीवुड सितारों ने अपने यहां दिवाली की पार्टी रखी. इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इन सितारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हम आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में कौन-कौन से सितारे पहुंचे.
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंचीं. रेड और ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी में हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी नजर आईं. क्रीम कलर की ड्रेस में प्रीति काफी सुंदर दिखीं.
अभिनेता शक्ति कपूर भी अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में नजर आए. इस पार्टी में वह बेटी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से साथ पहुंचे. इस दौरान श्रद्धा ने बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. इस साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बॉलीवुड की कारवां और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता दलकीर सलमान भी बिग बी की पार्टी में दिखाई दिए. इन पार्टी में वह पत्नी अमल सुफिया के साथी पहुंचे. ये दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे हैं.
अभिनेता अरशद वारसी भी बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में पहुंचे. यहां वह पत्नी मारिया गोरेट्टी के साथ नजर आए. वहीं दिग्गज निर्देशक राजकुमार हिरानी पत्नी के साथ पहुंचे. इनके अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा भी पहुंचे.
मशहूर अभिनेता सचिन पिलगांवकर बेटी श्रेया और पत्नी सुप्रिया के साथ पहुंचे. वहीं अभिनेता संजय खान भी परिवार के साथ अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंचे. इनके अलावा बिग बी की पार्टी में अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी दिखाई दीं.
मशहूर गायक हिमेश रेशमिया भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे. अभिनेत्री कृति सैनन भी पार्टी में दिखाई दीं. गोल्ड कलर की साड़ी में कृति काफी खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं तापसी पन्नू ब्लैक साड़ी में नजर आईं.