दीपक,
रांची: भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों देवघर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा विवादित बयान दे दिया कि सभी की भौहें तन गयी हैं. अब तक सिर्फ झामुमो ने उनकी बातों पर तीखा प्रहार किया है. अन्य दल अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
भाजपा सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लूल्हा, लंगड़ा, अपराधी, क्रिमिनल, किसी को भी पार्टी का टिकट मिले, उसे जीतवाना पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर पार्टी कार्यकर्ता भरोसा करें, उनके निर्देशों का अनुपालन करें. यह वीडियो सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कई भ्रष्टाचारियों को हमने किया सलाखों के पीछे
उन्होंने कहा कि इन नेताओं का फैसला सर्वोपरि होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार किसी को घोटाला करने की इजाजत नहीं देगी. आपने देखा ही होगा कि कैसे भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम आइएनएक्स मीडिया घोटाले में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य के शिकंजे में हैं और कारावास की सजा काट रहे हैं. जल्द ही आपको एक और खुशखबरी मिलेगी कि कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी सलाखों के पीछे होंगे. उन्हें अब कोई नहीं बचा सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे बंद कर रही है. इसलिए भाजपा के हाथों को और मजबूत करें.
हेमंत सोरेन ने किया पलटवार
पूरे प्रकरण पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि नैतिकता की दुहाई देनेवाली भाजपा के सांसद और बड़े नेता अब इस तरह का बयान देने लगे हैं. इसका यह मतलब है कि अब उनके पास भी स्वच्छ छवि वाले नेताओं की भारी कमी हो गयी है. इसलिए नेता उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड का प्रतिनिधत्व कर रहे सांसद महोदय ने ये क्या बयान दे दिया है, जिससे राजनीति गरमा गयी है.