केरल: केरल की एक अदालत ने दो नाबालिग लड़कियों की मौत और यौन उत्पीड़न मामले में 3 आरोपियों को बरी कर दिया है. दोनों लड़कियों की जब हत्या की गई तब उनकी उम्र महज 13 और 9 साल की थी.
पलक्कड़ जिले के वलायर इलाके में जनवरी 2017 में एक लड़की घर में लटकती हुई पाई गई थी वहीं दो महीने बाद एक और छोटी बच्ची ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि लड़की के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. कोर्ट ने आरोपियों को पर्याप्त सबूत न होने की वजह से बरी कर दिया.