ब्रेग्जिट डील को लेकर ब्रिटेन ने डेडलाइन बढ़ाए जाने की मांग को बोरिस जॉनसन ने नकारते हुए हस्ताक्षर करने से मन कर दिया। बोरिस जॉनसन के इस पत्र के साथ दो और पत्र हैं. एक पत्र यूरोपीय यूनियन (ईयू) में यूके के स्थाई प्रतिनिधि सर टिम बॉरो का है, जिसमें कहा गया है कि सरकार ब्रेग्जिट डील के विदड्रॉवल एग्रीमेंट के समर्थन के लिए सरकार अगले हफ्ते जरूरी कानून पेश करेगी. दूसरा पत्र यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डोनल टस्क को बोरिस जॉनसन की तरफ से भेजा गया है. पत्र में उन्होंने लिखा है, एक्सटेंशन के आग्रह पे कब गौर किया जाये अब ये तोह यूरोपियन कौंसिल पे निर्भर करता हैं. गौरतलब है कि ब्रिटेन के सांसदों ने ईयू के साथ प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सहमति के बाद हुए ब्रेग्जिट समझौते को टालने के पक्ष में शनिवार को मतदान किया.