सिकन्दर शर्मा,
दुमका: रविवार देर रात ट्रक की चपेट में आने से हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगड़ गांव निवासी दिलीप राय की दर्दनाक मृत्यु हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात दिलीप हंसडीहा चौक पर स्थित गोलचक्कर के समीप सड़क पार कर रहा था. इतने में दुमका की और से आ रही गिट्टी लदे ट्रक ने दिलीप को बेहरहमी से कुचलते हुये आगे निकल गया. जिससे दिलीप की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दीपावली पर्व रहने के कारण चौक पर काफी चहल पहल थी जिसके कारण ट्रक के चालक प्रवीण यादव ट्रक को लेकर फरार होने में विफल रहा. वहां उपस्थित, लोगों ने चालक को मौके पर ही पकड़कर हंसडीहा पुलिस के हवाले कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर हंसडीहा पुलिस घटना स्थल पर पहुँच छत विछत बिखरे शव को उठाकर थाना ले आयी. सोमवार सुबह दिलीप के शव को उनके परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया गया. दिलीप पेसे से मजदूर था मजदूरी कर के ही वो अपने परिवार वालों का भरण पोषण करता था. इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर थाना ले आयी साथ ही गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया.