बोकारो: 45 वर्षीय एक महिला का अर्द्धनग्न शव पुलिस ने अर्द्धनिर्मित मकान से बरामद किया. पुलिस ने परिजनो से पूछताछ कर शव को कब्जे में कर अत्यंपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया. घटना माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह स्थित पांडे खटाल की है. मृतक के बेटा ने हत्या का आरोप चाचा,दादा और चाची पर लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला अमरावती देवी अहले सुबह दो से तीन बजे के बीच घर से गायब हो गयी. सुबह तीन बजे जब बेटे की नींद टूटी तो मां को घर से गायब पाया. घर से अचानक मां के गायब होने से महिला के घर में हड़कंप मच गया और सुबह तीन बजे से ही परिजन महिला की खोजबीन को लेकर जुटे थे. वहीं माराफारी थाना पुलिस को सूचना मिली की पांडे खटाल में मारपीट की घटना हुई है और फिर जब पुलिस मौके पर पहुंची को यहां पर एक महिला के गायब होने का जानकारी तो मिली ही साथ ही एक अर्द्धनिर्मित मकान में एक महिला का अर्द्धनग्न शव होने की सूचना मिली. जब परिजन पुलिस के साथ पहुंचे तो महिला को देखा कि एक महिला अर्द्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी है. मृतक के बेटे के अनुसार यह घर उसके चाचा का है जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है. जहां महिला का शव मिला वहां से घर दो कदम दूर है .चाचा और महिला का घर एक दूसरे सटा है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि महिला अमरावती अपने घर से तीन बजे के आसपास किस काम से निकली और अगर किसी ने जबरदस्ती घर से निकाला तो घर के लोग जो आसपास सोए थे उनको आवाज क्यों नही आयी.
मृतका महिला का पति झारखंड से बाहर काम करता है और छठ व दीपावली को लेकर घर आया हुआ है. मृतक का बेटा का कहना है कि बिहार के आरा जिला में जमीन को लेकर उसके चाचा से दुश्मनी चल रही है साथ ही यहां पर भी जमीन को लेकर काफी मारपीट भी हुआ था ऐसे में हत्या का शक चाचा के परिवार पर लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है कि क्या हत्या का कारण जमीन विवाद है या फिर कुछ और. वहीं हत्या से पहले किसी तरह के दुष्कर्म या शारीरिक संबंध की बात पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बेटे के द्वारा चाचा के परिवार पर हत्या के सवाल पर पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कोई कारवाई होगी.