खूंटी: जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव है हितुटोला, हितुटोला गांव का 25 वर्षीय किसान है पवन स्वांसी, पवन स्वांसी इंटरमीडिएट तक पढ़ाई पूरी कर आगे की पढ़ाई करता उससे पूर्व ही पिता का साया उठ गया, मां की दिमागी हालात भी लगातार खराब रहने लगी. तब पवन ने गैर सरकारी संगठन प्रदान के सहयोग से साग-सब्जी, तरबूज और गेंदा फूल की खेती के गुर सीखे. बगैर किसी सरकारी सहयोग के पवन ने खेती से अपनी आय 10 हजार से 2 लाख तक पहुंचा दिया.
पवन स्वांसी ने पारिवारिक हालात के कारण खेती को ही अपनी आजीविका का साधन बना लिया.
लगातार अपनी दो-ढाई एकड़ जमीन पर अन्य भाईयों के साथ मिलकर साग सब्जियों की खेती करने लगा और बाजार में सब्जी की बिक्री कर अपनी आमदनी दस हजार, बीस हजार करते हुए अब दो लाख तक पहुंच गया. पवन के अन्य दोस्त आज भी नौकरी की तलाश में यहां वहां भटक रहे हैं. लेकिन पवन खेती को ही आजीविका का माध्यम बनाकर आज पूरे परिवार के नौ सदस्यों की खान पान से लेकर हर जरूरत पूर्ण करता है. बगैर किसी बैंक से लोन लिए सिर्फ खेती के पैसे से ही बोरिंग कराया, बाइक खरीदी और सब्जी बाजार तक ढोने के लिए ऑटो भी खरीदा अब खेत से लेकर बाजार तक मार्केटिंग का कार्य पवन आसानी से कर लेता है. वैसे युवक जो आज भी गांव की गलियों और चौराहों के किनारे दिनभर खाली बैठ कर समय गुजर देते हैं उनके लिए 25 वर्षीय पवन स्वांसी प्रेरणा बन गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभ से वंचित रहकर भी पवन स्वांसी अपने इलाके के किसानों के लिए कामयाबी की नई मिसाल बन गए.