भारत समेत कई देशों में गांजा की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद कई जगहों पर चोरी से गांजा की बिक्री की खबरें भी सामने आती हैं। वहीं अब टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल ने दो ऐसे मोबाइल ऐप को अपने प्ले-स्टोर पर बैन किया है जो गांजा की डिलीवरी कर रहे थे। दरअसल गूगल ने हाल ही में अपनी पॉलिसी में बदलाव किए हैं जिसके तहत ऐसी कार्रवाई की जा रही है।
वैसे देखा जाए तो गूगल ने सिर्फ उन्हीं ऐप को अपने प्ले-स्टोर पर बैन किया है जो गांजा की डिलीवरी कर रहे थे, जबकि गांजा के बारे में जानकारी देने वाले ऐप्स अभी भी प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं, हालांकि अभी भी यह साफ नहीं है कि गूगल उन ऐप्स को बैन करेगा या नहीं जो ऐप्स गांजा बेचते नहीं हैं, बल्कि यह बताते हैं कि गांजा मिलेगा कहां। गूगल की नई पॉलिसी के तहत आप उन इलाकों में किसी ऐप के जरिए गांजा की डिलीवरी नहीं कर सकते जहां पर गांजे का इस्तेमाल कानूनन है।
गूगल ने जिन ऐप पर बैन लगाया है उनमें Weedmaps Marijuana Cannabis and Weed Reviews और Eaze शामिल हैं, हालांकि खबर लिखे जाने तक ये दोनों ऐप प्ले-स्टोर पर मौजूद थे, लेकिन एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों ऐप्स को गूगल जल्द ही हटाने वाला है। वहीं गूगल ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि यदि ये दोनों ऐप्स अपने ऐप्स में शॉपिंग कार्ट का फीचर हटा देते हैं तो इन्हें प्ले-स्टोर पर रहने की इजाजत दी जा सकती है।
Also Read This:- अयोध्या: हिन्दुओं ने कब्रिस्तान के लिए मुस्लिमों को दान की जमीन
किन वजहों से गूगल ने इन ऐप्स पर बैन लगाया है?
यदि कोई ऐप गांजा को ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है तो गूगल उस पर प्रतिबंध लगा सकता है।
यदि कोई ऐप गांजा की डिलीवरी करने में मदद करता है या फिर कहीं से गांजा लेने (बिक्री के लिए) का दावा करता है तो गूगल उसे बैन कर सकता है।
ऐसा कोई ऐप जो टीएचसी (टेट्रा हाईड्रो कैनाबिनोल) युक्त प्रोडक्ट की बिक्री करता है।