बिहार: कटिहार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि करीब छह लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी गंगा स्नान के लिए ऑटो में सवार होकर जा रहे थे तभी एक ट्रक ऑटो को रौंदता हुआ चला गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया जिले के दीवानगंज से ऑटो में सवार 13 लोग मनिहारी गंगा नहाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर के पास ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दो महिला सुख कुमारी देवी और रम्भा देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
दोनों महिलाएं एक ही परिवार की बताई जा रही हैं. इसके अलावा आधा दर्जन लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इलाज जारी है.