गुइयांग चीन के दक्षिणी गुइझाउ प्रांत में सोमवार को एक निर्माणाधीन भूमिगत कार पार्किंग ढहने से आठ लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. गुआनशांहु जिले के सूचना कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि प्रांत की राजधानी गुइयांग में एक निर्माणाधीन कार पार्किंग कल शाम करीब साढे चार बजे गिर गया.
उस समय मौके पर कुल 14 श्रमिक काम कर रहे थे. इनमें तीन बचकर निकल आये और राहत एवं बचाव दल की टीम ने तत्काल एक श्रमिक को बचा लिया. दस श्रमिक मलबे में फंसे रहे जिन्हें निकालने का काम जारी रहा. रिपोर्टों के अनुसार आज तड़के तीन बजे राहत एवं बचाव दल की टीम ने 10 श्रमिकों को बाहर निकाला लेकिन उनमें से आठ की मौत हो चुकी थी और दो घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.