रांचीः चीफ इलेक्शन कमिश्नर का झारखंड दौरा 3 और 4 नवंबर को हो सकता है. सूत्रों के अनुसार छह और सात नवंबर को चुनाव की घोषणा हो सकती है. इधर, राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा सम्मलित सभी प्रमुख दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा मिशन 65 प्लस के नारे के साथ चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में है. वहीं अन्य दल चुनाव के लिए सूटेबल पार्टनर का इंतज़ार कर रहे हैं. सोशल मीडिया भी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हो गया है.