जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कुमकारी सेक्टर के थालीगांव में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 घायल हैं.
साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी मंगलवार रात से चल रही है. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.