फलक शमीम
रांची 26 जून: सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर राजधानी रांची के राजभवन के सामने सामाजिक संगठनों के साथ साथ राजनीतिक दलों के नेताओं ने नागरिक प्रतिवाद महा धरना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमे उनकी मुख्य माँगे है कि ।
तबरेज अंसारी लीचिंग कांड के सभी दोषियों को कड़ी सजा दी जाए
प्रदेश में जहां कहीं भी लिंचिंग कांड हो तो उसके लिए जिले के डीसी व एसपी को जवाबदेही बनाया जाए
संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा किए जा रहे लिंचिंग कांडों को रोकने के लिए विशेष कानून बनाकर फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वारा कड़ी सजा दी जाए
ऐसे कांड के दोषियों को बचाने में पुलिस की संदेहास्पद भूमिका की विशेष निगरानी तथा उन पर कड़ी कार्रवाई हो क्योंकि पुलिस की इरादतन कमजोर केस रिपोर्ट बनाने से अभियुक्त अदालतों से छूट जा रहे हैं
देखे पूरा वीडियो:-
राज्य के धार्मिक अल्पसंख्यकों
दलितों आदिवासियों और अन्य कमजोर तबकों के लोगों पर संप्रदाय विशेष द्वारा आए दिन किए जा रहे हमलो व भयाक्रांत करने वालों को सत्ता संरक्षण दिए जाने वालो पर कड़ाई से रोक लगे इसमें लिप्त नेताओं , रसूखदारों पर भी कांड की धारा वाला केस दर्ज हो ।
तबरेज अंसारी लिंचिंग कांड के पूर्व हुए बालूमाथ रामगढ़ जामताड़ा व गुमला समेत अन्य सभी लिंचिंग कांडों के दोषियों को अविलंब कड़ी से कड़ी सजा देकर इंसाफ का माहौल कायम किया जाए
पूरे प्रदेश को भय मुक्त बनाया जाए
लिंचिंग कांडों के पीड़ित परिवारों के भरण पोषण और जीवन यापन हेतु समुचित रोजगार की व्यवस्था सरकार करें ।
क्या है पूरा मामला
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भीड़ हिंसा का शिकार 24 साल के युवक तबरेज अंसारी की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि कथित चोरी को लेकर युवक के साथ भीड़ ने मारपीट की थी । इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग पीड़ित को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए मजबूर करते हुए दिख रहे है ।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस ने बताया कि तबरेज अंसारी की मौत के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है । पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है । निलंबित किए पुलिसकर्मी खरसावां और सिनी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी थे ।सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिक एस. ने कहा कि 17 जून को अंसारी और दो अन्य चोरी की मंशा से रात को सरायकेला गांव के एक घर में घुसे थे.
इस दौरान घर में रहने वाले लोग जाग गए और चिल्लाने लगे जिसके बाद गांव वालों ने तबरेज़ अंसारी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की, जबकि उसके साथी फरार हो गए ।
पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और गांववालों की शिकायत के आधार पर तबरेज़ को जेल ले गई । इससे पहले उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.
एसपी ने बताया, जेल में उसी दिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां मालूम हुआ कि उन्हें बहुत चोटें आईं हैं। तबरेज़ को बाद में जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया । इससे पहले पुलिस ने बताया कि अंसारी को रात में एक खंभे से बांधकर लाठियों से पीटा गया था ।एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस को अंसारी के परिवार ने उपलब्ध कराया है और इसकी जांच की जा रही है.
क्या कहती है तबरेज़ अंसारी की पत्नी
तबरेज़ की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर अंसारी को पहले अस्पताल ले जाने की बजाए जेल ले जाने का आरोप लगाया है.