हजारीबाग: छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को शहर के विभिन्न छठ तालाबों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हजारीबाग शहर में कई छठ तालाब हैं जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.
इसलिए छठ तालाबों की साफ-सफाई, सहित समुचित व्यवस्था चुस्त दुरूस्त होना आवश्यक है. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर छठ समिति बनाने तथा तालाबों के दुषित होने वाले कारकों की पहचान कर उनके सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
मौके पर उन्होंने तालाबों की साफ-सफाई, बैरकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, सीसीटीवी, गोताखोर, नौका से निरीक्षण आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये.
इस दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के छठ तालाब, बुढ़वा महादेव तालाब, मीठा तालाब, खजांची तालाब, झील एवं ओरिया आदि तालाबों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये.
वहीं मेन रोड स्थित छठ तालाब का पानी अत्यधिक दुषित होने के कारण स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दुषित पानी अनेक बीमारियों की जननी है और ज्यादा समय तक दुषित पानी में रहने से शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
उन्होंने दुषित जल की जांच हेतु तालाबों के पानी के नमुनों को लैब टेस्ट करने तथा इसके निराकरण का निदेश कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता को दिया.
इस अवसर पर नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज, पेयजल स्वच्छता कार्यपालक अभियंता मार्कन्डेय कुमार राकेश, जिला खेल पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा, सदर बीडीओ/सीओ सहित कई अन्य मौजूद थे।