रांचीः जनाक्रोश रैली में कांग्रेस जनों ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि सीएम रघुवर दास हर दिन वादा ही करते रहते हैं.
उनका एक वादा था कि हर घर 24 घंटे बिजली देने का, क्या हुआ आप सब जानते हैं. इसके बावजूद वे जन आर्शीवाद रैली के लिए राज्य में घूम रहे हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है लेकिन इसी सरकार के मंत्री अपने ही सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं.
सिंह बुधवार को रांची के विधानसभा मैदान में जनाक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी.
सरकारी भत्ता की भी व्यवस्था की जाएगी. बीजेपी के 65 प्लस के नारे को इस बार जनता 25 के पार नहीं जाने देगी.
किसानों की होगी कर्जमाफी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आश्वासनों की झड़ी लगा दी उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जमाफी किया जाएगा. छात्र छात्राओं को नियमित रूप से छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.
सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पद 6 महीने के अंदर भरे जाएंगे. झारखंड को घूसखोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पारा शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका लगातार आंदोलनरत हैं.
सरकार का इन पर कोई ध्यान नहीं है एक ओर सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की बात कहती है वही झारखंड के किसान आए दिन आत्महत्या करने को विवश हैं.
नौकरियों के अभाव में हो रहा पलायनः गीता
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने झारखंड की जनता को छलने का काम किया है. नौकरियों के अभाव में युवा राज्य से पलायन कर रहे हैं.
किसान आत्महत्या कर रहे हैं. राशन कार्ड रहते लोग भूख से मर रहे हैं. इन सब बातों को नजरअंदाज करके मुख्यमंत्री जनता का आशीर्वाद लेने के लिए घूम रहे हैं.
राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता रघुवर सरकार को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर झारखंड में सिर्फ पोस्टर और बैनर देखने को मिल रहा है.
झारखंड की पहचान मॉब लींचिंग प्रदेश के रूप मेः सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में झारखंड की पहचान मॉब लिंचिंग प्रदेश के रूप में हुई है. दर्जनों लोग अब तक मॉब लिंचिंग और भुखमरी के शिकार हुए हैं.
किसान आत्महत्या करने को विवश हैं. भूमि अधिग्रहण बिल के नाम पर यहां के लोगों की जमीनें छीनी जा रही है. सुबोध कांत सहाय ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देनी होगी.