रांचीः कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में पूर्व मंत्री ददई दुबे का दर्द भी छलका. इशारों में उन्होंने पार्टी के अंदर अंतर्कलह समाप्त करने की बात भी कह डाली. खुले मंच से कहा कि हमारी कुछ ऐसी मजबूरी है कुछ लाचारी है, वह बहुत पर्सनल है, वह मैं आपको नहीं बता सकता हूं. फिर कहा कि एक बात कहना चाहता हूं अपने नेताओं से कि सारे काम हो रह हैं, लेकिन प्रभारी अब चुनाव में समय बहुत कम है. आग्रह करूंगा कि एक बार कम से कम हमलोगों को ही बुलाकर आप बात कर लें और उसके बाद जो भी कदम आपको उठाना हो आप उठाएं. हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन आप एक बार सबकी बातों को सुनने का काम जरूर करें.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता मोदी और बीजेपी को वोट देकर पछता रही है. हर जगह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अच्छा कर रही है. झारखंड में रघुवर दास जो व्यवहार जनता के साथ कर रहे हैं, जनता उन्हें वोट नहीं देने वाली है. यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पूरे देश में बदलाव को माहौल है. आप भी झारखंड में बदलाव के लिए तैयार हो जाएं. ये मंच पर बैठे लोगों पर निर्भर करता है कि झारखंड में परिवर्तन का रूप-रेखा कैसा होगा. अभी भी झारखंड में जमीन की लड़ाई खत्म नहीं हुई है.