गिरिडीह: बुधवार को महापौर तथा उपमहापौर के द्वारा नगर निगम कर्मचारियों के साथ लखारी तलाब छठ घाट एवं बोडो तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान लखारी तालाब में अतिरिक्त मजदूर रखकर शुक्रवार तक हर हाल में घाट को दुरुस्त करने तथा रास्ते में भी डस्ट गिराकर ठीक करने का निर्देश लखन शर्मा एवं सेवा महतो को दिया गया.
साथ ही बोडो में 2 हाइवा डस्ट गिराने एवं घाट की साफ सफाई का निर्देश दिया गया है. महापौर ने बताया कि अभी प्रत्येक दिन घाटों का निरीक्षण किया जाएगा जब तक की सभी घाट ठीक नहीं हो जाए.