रांची: झारखंड सरकार ने 14 अवर सचिव स्तर के अधिकारियों को प्रोन्नति देकर उप सचिव बना दिया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग की तरफ से बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी.
इनमें स्वास्थ्य विभाग के सुधीर कुमार वर्मा, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के भैया रजनीश रंजन, योजना और वित्त विभाग के अखिलेश कुमार, गृह कारा विभाग के सुधीर कुमार उपाध्याय, कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के आलोक कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रदीप कुमार, वन पर्यावरण विभाग के आलोक कुमार ठाकुर, कार्मिक प्रशासनिक विभाग के अनिल कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के सुदर्शन प्रसाद पांडेय, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सुशील अजीत सुरीन, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के गुरुचरण भगत, जल संसाधन विभाग के जीत मोहन भगत, वन पर्यावरण विभाग के सत्यदेव भगत, राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग के विंदेश्वर उरांव शामिल हैं.
इन्हें अब पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-12 में प्रोन्नति दी गयी है. इनका वेतनमान 15600 से 39100 रुपये होगा.