हजारीबाग: झील परिसर में हजारीबाग आयुक्त उपायुक्त डीडीसी एसडीओ सहित कई अधिकारी गुरुवार को सत्य, निष्ठा और एकीकरण के प्रतीक भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन मौके पर आधार पर किया साथ ही देश की अखंडता के लिए शपथ लीया गया. आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में देश की एकता को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, आमजन और स्कूली बच्चों ने एकता दौड़ लगाया और शपथ लिया की देश की एकता पर कोई आंच नहीं आने देंगे, राष्ट्र विरोधी शक्तियों के झांसे में कतई नहीं आएंगे, हम भारतवासी एक थे, एक हैं और एक रहेंगे. एकता दौड़ की शुरुआत झील स्थित त्रिमूर्ति चौक से हुआ जो इंद्रपुरी पटेल चौक पर आकर समाप्त हुआ. इस क्रम में झील स्थित आयुक्त आवास के समक्ष सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की सामूहिक संकल्प लिया. इससे बाद इंद्रपुरी चौक पर सभी गणमान्य लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और सरदार पटेल अमर रहे के जमकर नारे लगाए. इंद्रपुरी चौक पर अधिष्ठापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण.