नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे ने गुड्स गार्ड, एएलपी, जेई समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम- भारतीय रेलवे
पद नाम- गुड्स गार्ड, एएलपी, जेई
शैक्षिक योग्यता-
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. इनमें से कुछ पदों के लिए दसवीं, बारहवीं पास के साथ संबंधित ट्रेड्स में ITI डिप्लोमा मांगा गया है. वहीं कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों का स्नातक और परास्नातक होना अनिवार्य है. आवेदन शुल्क- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आयु सीमा- उम्मीदवार का अधिकतम आयु 42 साल हो. वहीं अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है. आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे का नोटिफिकेशन देखें.
महत्वपू्र्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तारीख- 21 अक्तूबर, 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर, 2019
कैसें करें आवेदन-
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर, 2019 है जो रात 11:59 बजे तक लागू है.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन-
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी ऑनलाइन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.