हजारीबाग: प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार बरनवाल द्वारा गुरुवार को बड़वार स्थित बिरहोर टोला का दौरा किया गया. इस दौरान उन्होंने बिरहोर परिवारों को कंबल वितरित किया.
इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिरहोर परिवार के मतदाताओं को मतदान के दिन निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
इसके लिए उनके बीच में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन करते हुए मशीन के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उपस्थित लोगों से मॉकपोल कराया गया तथा मतदान करने की बारीकियों के बारे में बताया गया.