हजारीबाग: इचाक थाना अंतर्गत नावाडीह पंचायत के तिलरा गांव में स्थानीय और ग्रीन गोल्ड पब्लिक स्कूल में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और शिक्षक तथा छात्रों ने ‘रन फाॅर युनिटी” का आयोजन किया.
विद्यालय में उपस्थित बच्चों के बीच सरदार पटेल पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गोलू यादव प्रथम श्रेणी, शोभा कुमारी, राखी, पुर्णिमा सहित सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
वहीं प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को स्कूल के प्रचार्य सोनी परवीन ने पुरष्कार देकर सम्मानित किया. वहीं स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी और कहा कि सबसे पहले देश का ही स्थान होना चाहिए. इस अवसर पर फरहा नाज़, दिव्या भारती, हिना परवीन सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.